अनाहिता Anahita

अनाहिता Anahita 
अनाहिता का अर्थ होता है – किसी का अहित न करने वाली , निर्दोष , बेदाग , सुंदर 
देवी के 1008 नामों में एक नाम अनाहिता भी है 
सायरस मिस्त्री की दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को चला रही महिला का नाम डॉ अनाहिता पंडोले था । मॉडल व टीवी ऐक्ट्रेस अनाहिता भूषण का नाम भी सुना होगा ।
400 ईसा पूर्व से देवी माँ के अनाहिता रूप में मंदिर ईरान में पाए जाते थे जहां पारसी उनकी उपासना सरस्वती के अवतार, नदी व जल की शक्ति के रूप में करते थे । 
633 से 661 ईसवी में ईरान पर हुए इस्लामी आक्रमण में अनाहिता देवी के सभी मंदिर नष्ट हो गए , किंतु अभी ईरान के बिशुपुर व कंगवार में माँ अनाहिता मंदिर के अवशेष पाए जाते है । मंदिर के स्तंभों व दीवारों को देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि ये कितने विशालकाय मंदिर रहे होंगे । 
अवेस्ता के अनुसार अहुरा मज़्दा द्वारा निर्मित विश्व का समस्त जल स्रोत आर्यदेवी सुरा अनाहिता से उत्पन्न होता है, जो सभी देशों को समृद्धि प्रदान करने वाली, जीवनदायिनी, पालतू पशुओं का झुण्ड बढ़ाने वाली, कृषि में कई गुना वृद्धि करने वाली है। वह मिट्टी की उर्वरता और फसलों के विकास के लिए जिम्मेदार है जो मनुष्य और जानवर दोनों का पोषण करती हैं । उनका वाहन सिंह है ।
यही वैदिक साहित्य में मिलता है –
नदीगत जलरूपो नाद्यः नमो अनाहिता चेति श्रुतिः ।।
 देवी अनाहिता की जय हो 🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal

 
Scroll to Top