महारानी नागनिका

महारानी नागनिका :
किसी भी स्टूडेंट से प्रश्न पूछो कि भारत की प्रथम महिला शासक कौन थी ? सबका एक ही उत्तर मिलेगा- रज़िया सुल्ताना (1236 AD)
यह एक नमूना है ‘रोमिला-हबीबी’ फर्जी इतिहास लेखन का 
जबकि हमारे देश मे रज़िया सुल्ताना से भी पहले अनेक महिला शासकों की महान परंपरा रही है , भले ही उनका नाम इन  इतिहासकारो ने गायब कर दिया 
इनमें प्रमुख महारानियाँ हैं – चालुक्य महारानी विजया भट्टारिका (650 AD) , कश्मीर की रानी सुगंधा व दिद्दा (10 वीं शताब्दी) , महारानी अक्का देवी (1125), मेलिया देवी – महाराज सोमेश्वर की पत्नी (1050) , विक्रमादित्य चतुर्थ की पत्नी लक्ष्मी देवी (1100) , कूर्मा देवी (1195) जिन्होंने कुतुबुद्दीन से युद्ध लड़ा , आदि आदि
इन सब महारानियो ने स्वयं स्वतंत्र शासन किया । किंतु इन सभी से बहुत पहले विशेष स्थान है – महारानी नागनिका (Nayanika)  का (60 BCE) l
प्रथम शताब्दी ईसा पूर्व में सातवाहन वंश में महारानी नागनिका ने शासन किया । इनके नाम के सिक्के व शिलालेख प्राप्त हुए हैं । ये महाराजा सातकर्णी प्रथम की पत्नी थी । महाराज का निधन होने व पुत्र के अल्पवयस्क होने के कारण इन्होंने लगभग 11 वर्षों तक शासन किया । आज का आन्ध्र , विदर्भ, महाराष्ट्र व कर्नाटक के कुछ भाग इनके राज्य में थे । एक शिलालेख के अनुसार इन्होंने शकों को पराजित किया और मेसोपोटामिया तक सेना भेजी । 
कुछ आधुनिक इतिहासकार महारानी नागनिका को सिर्फ भारत की नही बल्कि विश्व की प्रथम महिला शासक मानते हैं ।

(NCERT BYJUS आदि के फर्जी इतिहास का नमूना , जो बच्चों को पढ़ाया जाता है 👆)

indian history in hindi, भारतीय इतिहास, queeen naganika , nayanika 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal

 
Scroll to Top