राणा कुम्भा की जयंती पर :
28 दिसम्बर 2021
राणा कुम्भा का असली नाम कुम्भकरण था
राणा कुम्भा ने 84 (अब उपलब्ध 32) विशाल किले बनवाये , कुम्भलगढ़ के किले की दीवार चीन की दीवार के समकक्ष है l इनमे से अनेक किले दिल्ली और आगरा के लाल किले से भी विशाल हैं। इसके अतिरिक्त अनेक हिन्दू और जैन मंदिरों का निर्माण करवाया l श्री एकलिंग के मंदिर व रणकपुर के जैन मदिंरो का निर्माण प्रसिद्द हैं l
राणा कुम्भा ने 35 युद्ध किये और सभी में विजय प्राप्त की l
गुजरात, मालवा और दिल्ली के सुल्तानों ने एक साथ मिल कर राणा से युद्ध किया और तीनो पराजित हुए, इस उपलक्ष में राणा ने चित्तोड़ का विजय स्तम्भ बनवाया l
राणा कुम्भा ने अनेक ग्रंथों की रचना की , वे नाट्यशास्त्र के ज्ञाता और वीणावादन में भी कुशल थे। कीर्तिस्तम्भों की रचना पर उन्होंने स्वयं एक इंजीनियरिंग ग्रंथ लिखा l उन्होंने संगीत पर कई विशाल ग्रन्थ लिखे – जिसमें ‘संगीतराज, ‘संगीत मीमांसा, सुर प्रबंध’ प्रमुख है।
#किन्तु अकबर_महान_थे
indian history in hindi, भारतीय इतिहास , rana kumbha,